News

Destiny has a plan for each of us

जब से ये समझ आया है कि हमें भगवान ने कोई एक विशेष काम करने के लिए भेजा होता है, दुनियां के सारे काम नहीं, तब से जीवन में शांति है। पहले जीवन में बहुत अशांति थी, अब सुकून है, भागदौड़ नहीं है कि ये भी कर लें, वो भी। ये समझ में आने में समय लगता है, फेल होने के बाद समझ आता है, धक्के खाने के बाद समझ आता है।

जीवन में अध्यात्म को समझा, एस्ट्रोलॉजी से जुड़ा। समझ आया, सब कुछ तो हमारे पुराने कर्मों के आधार पर ही है, कहां जन्म लिया, कौन आपके मां बाप बने, कौनसा आपका समाज है, कौन आपके आसपास के लोग हैं, आप अपनी परिस्थितियों के ही तो गुलाम हो।

आप चाहो कि मैं मुकेश अंबानी बन जाऊं, कितनी भी ताबड़तोड़ मेहनत कर लो, कितने ही इंटेलिजेंट हो, नहीं बन सकते, जो आपके लिए तय है, वही बनोगे।

दिमाग को ज्यादा मत दौड़ाओ, कोशिश करो, प्रकृति रूपी भगवान का मैसेज समझो। हम सब कुछ कर सकें, इसके लिए बने ही नहीं हैं। भगवान हमसे जो करवाना चाहता है, उसी को पूरी ईमानदारी से करो, 100% देकर, उसके बाद हरि इच्छा। प्रकृति का इशारा समझने के बाद, आपके पास कोई कमी नहीं होगी, ये निश्चित है, अशांति भी नहीं..

Leave feedback about this

  • Rating