News

India – A country of infinite possibilities

आज एक ब्रांडेड परफ्यूम इम्पोर्टर से मुलाकात हुई और राजस्थान के सिर्फ 18-20 स्टोर्स पर उनकी सेल्स के जो Facts & Figures उन्होंने मुझे बताये, सुनकर भरोसा नहीं हुआ |

भारत कितना बड़ा बाजार है, और FMCG सेक्टर की विविधता को समझने के लिए, संतूर साबुन एक अच्छा उदाहरण है | विप्रो का संतूर, उत्तर भारत में इतना ज्यादा प्रचलित नहीं है, लेकिन अकेले संतूर ब्रांड की सालाना सेल लगभग 2000 करोड़ रुपये है | सिर्फ एक साबुन ब्रांड से, जो कि शायद देश का सबसे बड़ा ब्रांड भी नहीं है, 2000 करोड़ की सालाना सेल, मेरी नज़र में बहुत बड़ा फिगर है |

अभी कुछ दिन पहले अहमदाबाद में एक मिठाई वाले से मिला, जब उनका बिज़नेस समझा तो पता चला कि उनका इस साल का लगभग 300 करोड़ के बिज़नेस का अनुमान है | उनको गुजरात के बाहर कोई शायद जानता भी नहीं होगा | ट्रेड मीडिया में होने के कारण अपने सेक्टर (अगरबत्ती, परफ्यूम, साबुनफूड) के और भी ऐसे बहुत से लोगों से मुलाकात होती है | राजकोट का बालाजी बेफ़र्स, जिसको पिछले साल तक पडोसी राज्य राजस्थान में भी कोई नहीं जानता था का टर्नओवर 2100 करोड़ के पार है |

बाज़ार बडी तेजी से बदल रहा है, हर कंपनी या ब्रांड, बीच के लोगों को खत्म करके सीधे उपभोक्ता से जुड़ना चाहती है | पतंजलि इसका अच्छा उदाहरण है जो मैन्युफैक्चरिंग-to-रिटेल में अच्छा काम कर रही है | यही कारण है कि सभी कम्पनियाँ, यहाँ तक कि जो B2B फॉरमेट में भी काम कर रही हैं, किसी ना किसी तरह, Consumer प्रोडक्ट्स में आना चाहती हैं |

सच में, हमारा देश असीम संभावनाओं का देश है, बस मौका आपको ढूढ़ना है |

–Deepak Goyal (https://www.facebook.com/Deepak.IncenseMedia)

Featured image is sourced from one of Incense Media’s International Agarbatti & Perfume Expo

#FMCG #IncenseMedia #Exhibitions #B2BMedia #TradePublication

Leave feedback about this

  • Rating